Friday, March 13, 2009

प्रारंभिक शिक्षा में वार्षिक परीक्षा 6 अप्रेल से

राजसमन्द। जिले के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा आगामी छह अपे्रल से शुरू होगी। जिला शिक्षा अधिकारी एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय समान परीक्षा व्यवस्था (प्राशि) राजसमन्द विनोद चन्द हाडात ने बताया कि राजसमन्द जिले के समस्त मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 3 से 7 तक के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा छह अप्रेल से 18 अप्रेल तक आयोजित होगी। परीक्षा दो पारियों में होगी जिसमें पहली पारी में साढे सात बजे से दस बजे तक कक्षा छह व सात तथा तीसरी कक्षा तथा द्वितीय पारी में प्रात: 11 से दोपहर एक बजे तक कक्षा चार एवं पांच के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। जिला संयोजक प्यारे लाल कुमावत ने बताया कि सभी तहसील वितरण केन्द्र विद्यालयों पर एक अपे्रल को एवं दो अपे्रल को तहसील वितरण केन्द्र में विद्यालयों को प्रश्न पत्र वितरण किए जाएंगे। जिले में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कुल 1216 केन्द्रों पर 92244 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

No comments: