Friday, March 13, 2009

किरण ने शोकाकुल परिवारों के घर जा संवेदना व्यक्त की

राजसमन्द। राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी ने विधानसभा क्षेत्र में शोकाकुल परिवारों के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पूर्बिया ने बताया कि विधायक किरण पसून्द में सुरेश जोशी के परिवार में शोक होने, ग्राम केडी बोरज में तथा उपप्रधान आमेट शंातिलाल हिरण की पत्नी का देहावसान होने पर उनके निवास जाकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। इसके पश्चात पंचायत समिति सदस्य भंवर गुर्जर के मायरा समारोह में शामिल होते हुए भाणा, भाटोली पंचायतों के कार्यकर्ताओं से मिलकर क्षेत्र की समस्याएं पेयजल, पशुओं के लिए घास व बिजली कटौती की समस्या से ग्रामीणों ने अवगत कराया जिस पर विधायक किरण ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर तुरन्त समाधान के निर्देश दिए।
किरण के साथ नगरपालिका उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, उपप्रधान दिनेश बडाला, जिला परिषद सदस्य गणेशदास वैष्णव, पसून्द सरंपच पर्वतसिंह आशिया, बोरज सरपंच मांगीलाल पालीवाल, एमडी सरपंच मांगीलाल कुमावत, भाटोली सरपंच माधवलाल गाडरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश पालीवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरि भाई, मंडल मंत्री किशनलाल गाडरी, इकाई अध्यक्ष केलवा सुरेश सोनी, युवा मोर्चा भरत पालीवाल, महिला मोर्चा की पुष्पा कर्णावट सहित कई भाजपा कार्यकर्ता थे।

No comments: