राजसमन्द। इस्लाम के पैगम्बर हजरत मोहम्मद स्वलल्लाहो अलैही व सल्लम की पैदाईश की खुशी में पहल संस्थान की ओर से मरीजो को फल वितरीत किये गये। पहल संस्थान की ओर से राजकीय आरके चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को मोहम्मद साहब के जन्म दिन के उपलक्ष में फल वितरण के दौरान प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ सीएल डूंगरवाल, पहल संस्थाना के अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज खान, पार्षद शकील मोहम्मद, अख्तर खान, मेहमूद मुगल, रफीक मोहम्मद, मोहम्मद इरशाद खां, मकसुद अहमद, वहीदनूर, अनीस चुडीगर, हाजी सिराज अहमद आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment