राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि मर्यादा के प्रति आस्था विकास का आधार है। जो मर्यादा को गौण मानकर उनकी उपेक्षा करता है वह स्वयं मूल्यहीन बन जाता है। वे गुरूवार को तेरापंथ भवन कांकरोली में तेरापंथ धर्मसभा की हाजरी (मर्यादा पत्र ) का वाचन कर रहे थे। उन्होने कहा कि मर्यादा में चलने से जीवन मूल्यवान बनता है। हम मर्यादा का मान करें सम्मान स्वयं मिल जाएगा। गुरू की दृष्टि में वहीं शिष्य सुविनित और सुयोग्य होता है जो मर्यादा में चलता है। ऐसे मर्यादा शील शिष्य का गुरू मूल्यांकन करते हैं और मान भी बढाते हैं। लोगो की दृष्टि में भी वह पूज्यता को प्राप्त होता है। मुनि ने कहा कि मर्यादा विश्वास की संजीवनी है, जो अपने आपको मर्यादा से जोडता है वह लोगों मेें विश्वास पैदा करता है लेकिन मर्यादा का भंग करने वाला प्राप्त विश्वास को भी खो देता है। इसलिए मर्यादा को प्राण और त्राण समझकर उसका सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल व मुनि विकास ने भी विचार व्यक्त किए।
धम्म जागरण : आचार्य भिक्षु की मासिक पुण्यतिथि पर गुरूवार की रात को तेरापंथ भवन कांकरोली में मुनि तत्वरूचि तरूण के सान्निध्य में धम्म जागरण का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में भिक्षु भजन मंडली की मधुर और भावपूर्ण गीतों की झंकार से श्रोता झूम उठे। इस अवसर पर मुनि कोमल, मुनि विकास, चन्दा-वर्षा कर्णावट, ललित कुमार बाफना, विनोद कुमार बडाला, कमलेश कुमार बोहरा, प्रमोद सोनी, महेन्द्र कुमार कोठारी, मिश्रीलाल बोहरा, रतनलाल बाफना, सुशल बडाला, विनोद कुमार पितलिया, जगजीवन चोरडिया, गणेशलाल कच्छारा, श्रीमती नीता सोनी, मंजू चोरडिया, ज्योत्सना पोकरना, निहिका, सुरभि जैन, चन्द्रेश मेेहता, चन्दे्रश सोनी, गौतम छाजेड, भीखम कोठारी, धर्मेश डांगी आदि उपस्थित थे।
धम्म जागरण : आचार्य भिक्षु की मासिक पुण्यतिथि पर गुरूवार की रात को तेरापंथ भवन कांकरोली में मुनि तत्वरूचि तरूण के सान्निध्य में धम्म जागरण का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में भिक्षु भजन मंडली की मधुर और भावपूर्ण गीतों की झंकार से श्रोता झूम उठे। इस अवसर पर मुनि कोमल, मुनि विकास, चन्दा-वर्षा कर्णावट, ललित कुमार बाफना, विनोद कुमार बडाला, कमलेश कुमार बोहरा, प्रमोद सोनी, महेन्द्र कुमार कोठारी, मिश्रीलाल बोहरा, रतनलाल बाफना, सुशल बडाला, विनोद कुमार पितलिया, जगजीवन चोरडिया, गणेशलाल कच्छारा, श्रीमती नीता सोनी, मंजू चोरडिया, ज्योत्सना पोकरना, निहिका, सुरभि जैन, चन्द्रेश मेेहता, चन्दे्रश सोनी, गौतम छाजेड, भीखम कोठारी, धर्मेश डांगी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment