Monday, March 16, 2009

बदनामी के डर से वह कुएं में कूद गई

राजसमन्द। जिले के दिवेर क्षेत्र के दूदालिया गांव में गत एक मार्च को एक महिला के कुएं में कूद आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ महिला को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस केअनुसार दूदालिया निवासी किशन लाल जाट पुत्र मांगीलाल की पत्नी श्रीमती दाखू जाट गत एक मार्च को कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले का अनुसंधान किया तो सामने आया कि घटना से पूर्व जाटो का दूदालिया निवासी रामलाल पुत्र मोड़ा जाट ने दाखू को पत्नी बनाने की नीयत से अगवा करने का प्रयास किया लेकिन तब ग्रामीणों के पहुंच जाने से दाखू को रामलाल ले जा नहीं पाया। इस घटना के बाद रामलाल आए दिन दाखू को धमकाता था कि पत्नी बनाने के लिए वह एक न एक दिन भगा कर ले जाएगा। गांव व समाज में बदनामी होती देख दाखू ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रामलाल के खिलाफ दर्ज मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है।

No comments: