Monday, March 16, 2009

स्टोव भभकने से दम्पती झुलसे

राजसमन्द। शहर के किशोरनगर मण्डा क्षेत्र में रविवार रात को चाय बनाते समय स्टोव भभकने से दम्पती झुलस गए। दम्पती को उदयपुर चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि किशोरनगर मण्डा क्षेत्र में प्यारचंद खटीक के यहां किराये के मकान में रह रहे सिंघाडा रायपुर (भीलवाड़ा) निवासी पप्पूराव पुत्र भैरूलाल राव रविवार रात 11 बजे काम धंधे से लौटा जिसके लिए उसकी पत्नी श्रीमती सपना स्टोव पर चाय बना रही थी। चाय बनने के उपरांत जब सपना ने स्टोव बुझाने का प्रयास किया तो स्टोव भभक गया और उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली। सपना को जलता देख पप्पूराव ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह भी झुलस गया। दम्पती की चीख सुनकर अन्य किरायेदार और पड़ौसी मौके पर पहुंचे और आग बुझाकर दोनों को आपातकालीन सेवा 108 के जरिये आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार मय दल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि सपना 90 प्रतिशत जबकि पप्पूराव 50 प्रतिशत झुलस गया। सपना व पप्पूराव की शादी को सात माह ही हुए है तथा सपना गर्भवती थी। पुलिस ने बताया कि सपना ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दिए है।

No comments: