राजसमन्द। नगरपालिक राजसमन्द के कांग्रेस पार्षदों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को पत्र लिख पालिका क्षेत्र में पानी के टेंकरों से पेयजल आपूर्ति करने की मांग की है। जिला कलक्टर को लिखे पत्र में बताया कि अकाल की स्थिति को देखते हुए भीलबस्ती, एवं खारोल बस्ती धोइन्दा, राणा रायसिंह नगर रेलवे स्टेशन के पास, आशीर्वाद कोलोनी, वीरभानजी का खेडा, आसोटिया, कोयड, भीलवाडा रोड नई आबादी, गुडली, सालमपुरा, पलेवा मगरी, काली बावडी, गाडरीयावास, गुडा, व्यास कोलोनी सनवाड, हरिजन बस्ती मुखर्जी चौराहा, भीलबस्ती जावद, गारीयावास धोइन्दा तथा बडा चारभुजा मंदिर पर पाइप लाइन नहंी है तथा हैण्डपम्प व कुओं में भी पानी की कमी होने से टेंकरो से पीने के पानी की आपूर्ति की जाए। जिला कलक्टर को ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली, पार्षद मांगीलाल टांक, रवि गर्ग, ब्रजेश पालीवाल, रमेश पहाडिया आदि पार्षद थे।
No comments:
Post a Comment