राजसमन्द। आठ माह पूर्व कीर मोहल्ले में एक वृद्ध की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी तथा लूट के माल के खरीदार दो व्यापारियो को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी दलपतसिंह राठौड ने बताया कि 12 जुलाई 08 की रात को घर में अकेले रहने वाले रामचन्द्र प्रजापत की हत्या के प्रकरण में पीपली आचार्यान निवासी नारूलाल गायरी मृतक का भतीजा कुंवारिया निवासी सुखलाल , उसके ममेरे भाई गंगापुर निवासी गोपाल व भेरूलाल पूर्बिया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी पीपली आचार्यान निवासी जगदीश पूर्बिया को गिरफ्तार किया । पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल किया। उसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने मृतक की घडी व एक नेकलेस भी बरामद किया। प्रकरण में गिरफ्तार फुकिया खान निवासी भेरूलाल ने मृतक का ब्रासलेट व मुरकियां कांकरोली के पारसमल जैन व गोपाल ने भुजबंध गंगापुर के व्यापारी मदनलाल सोनी को बेचना बताया। नारूलाल ने मोबाइल फोन व पायजेब अपने पास होने की जानकारी दी। पुलिस ने लूट का माल खरीदने के आरोप में पारसमल जैन व मदनलाल सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सातों आरोपियो को राजसमंद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment