Monday, March 9, 2009

राजनगर थाना पुलिस कर रही लापता सिपाही की तलाश

राजसमन्द। शहर की पुलिस शनिवार शाम से लापता एक सिपाही को तलाश करने में लगी हुई। लापता सिपाही के अब तक नहीं मिलने पर राजनगर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गई।
पुलिस के अनुसार मूलत: सेलागुड़ा आमेट निवासी बालमुकुंद सिंह पुत्र प्रताप सिंह पिछले दिनों अवकाश पर गया और शनिवार को उसे वापस पुलिस लाइन में आमद करवानी थी। पुलिस ने बताया कि बालमुकुंद सिंह शनिवार को पुलिस लाइन के मोड पर बस से उतरा और उसके बाद लाइन में नहीं पहुंचा। पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ कर दी है।
ट्रक चालक लापता : राजनगर थाने में ट्रक चालक बजरंगपुरा शाहपुरा (जयपुर) निवासी रोहिताश पुत्र मूलाराम चौधरी के लापता होने की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई। पुुलिस ने बताया कि शाहपुरा निवासी बाबूलाल चौधरी का ट्रक रोहिताश चलाता है। गत पांच मार्च को ट्रक लेकर राजसमन्द आया। इसके बाद उससे कोई सम्पर्क नहीं हो रहा है। लापता होने से पहले रोहिताश के पास 25 हजार रुपए थे।

No comments: