Monday, March 16, 2009

ट्रैक्टर-कार भिड़ंत में युवक की मृत्यु

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर जिले के देलवाड़ा क्षेत्र के डाबियो का गुड़ा गांव के समीप रविवार रात को ट्रैक्टर-कार भिड़ंत में एक युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार शिशवी निवासी देवीलाल (22) पुत्र तुलसीराम नाई और बंशीलाल पुत्र खेमराज रविवार रात को नाथद्वारा से कार में सवार होकर शिशवी गांव जा रहे थे। डाबियो का गुड़ा गांव के समीप राजमार्ग पर एक ट्रैक्टर पंचर होने से बीच रास्ते में खड़ा था जिससे कार बेकाबू होकर उससे जा भिड़ी। हादसे में देवीलाल नाई की मृत्यु हो गई जबकि बंशीलाल घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने सोमवार को पोस्मार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। शिशवी निवासी सुभाष पुत्र नारायण सालवी की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

No comments: