Monday, March 16, 2009

अगवा किशोरी पिता को सौंपी

राजसमन्द। शहर के धोइंदा क्षेत्र से अगवा किशोरी को पुलिस ने उसके पिता के सुपुर्द कर दी है जबकि अपह्र्ता युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार अपह्त किशोरी के नाबालिग होने से उसे पिता को सौंप दी। वहीं अपह्र्ता युवक धोइंदा निवासी हरीश लौहार को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। सूत्रों ने बताया कि किशोरी ने युवक के साथ स्वेच्छा से जाने तथा उसी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की थी। किन्तु नाबालिग होने से उसे पिता को सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि गत छह मार्च को उक्त किशोरी आठवीं बोर्ड की परीक्षा देने निकली जिसे हरीश लौहार अपने साथ ले गया। पुलिस हरीश से पूछताछ कर रही है।

No comments: