Monday, March 16, 2009

चोरी की ट्रकें खरीदने के आरोप में एक गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले से चुराई गई ट्रकों को खरीदने तथा दिल्ली में बेचने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि आरके माइंस क्षेत्र से गत वर्ष अगस्त माह में नाथद्वारा निवासी सुरेश गुर्जर का ट्रक चुराने के आरोप में रायताखेड़ा जवाजा निवासी विनोद सिंह, त्रिलोक सिंह एवं माण्डलगढ़ निवासी अशोक वैष्णव को गिरफ्तार किया था। उक्त तीनों ने पूछताछ के दौरान चुराई गई ट्रकों को बूंदी निवासी नाजिम पुत्र अखलास को बेचना कबूल किया। नाजिम को गिरफ्तार करने के लिए पूर्व में पुलिस का दल कई बार बूंदी में दबिश देकर आया लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आया। हाल ही में मुखबीर से सूचना मिलने पर एएसआई भंवर सिंह मारवाड़ के नेतृत्व में एक दल बूंदी पहुंचा और नाजिम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने नाजिम को अदालत में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के लिए रिमाण्ड पर रखने के आदेश हुए है। प्रारंभिक पूछताछ में नाजिम ने जिले से चुराई ट्रकों को दिल्ली में बेचना कबूल किया है। रिमाण्ड के दोरान नाजिम से ट्रकें बरामद की जाएगी।

No comments: