Saturday, March 7, 2009

शांति समिति की बैठक सम्पन्न

राजसमन्द। आगामी बारावफात व होली त्यौहारों के मद्देनजर शनिवार को राजनगर थाने में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ नितिन दीप बल्लगन ने बताया कि बैठक अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रेट टीकमचंद बोहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वासुदेव भट्ट, उपखण्ड आधिकारी मगन योगी, उपाधीक्षक चंद्रप्रकाश शर्मा तथा थानाधिकारी विद्या प्रकाश की उपस्थिति में हुई। बैठक मेें शांति समिति सदस्यों ने बारावफात के जुलूस पर ट्रेफिक व्यवस्था दुरूस्त करने तथा होली के दिन शराब की दुकानों पर पूर्ण पाबन्दी करने की पुलिस प्रशासन से मांग की। दोनो समुदाय के लोगों ने साम्प्रदायिक सद्भाव की ऐसी मिसाल कायम करने का इरादा जताया कि आगामी त्यौहारों पर पुलिस व्यवस्था की बजाय स्वयं की व्यवस्था कायम कर पुलिस प्रशासन को राहत दिए जाने की अनुशंसा की। शांति समिति की बैठक में पहली बार दोनो समुदाय के मध्य इस प्रकार की सद्भाव की पहल देखने के मिली है। इस अवसर पर राजकुमार दक, सम्पत लड्ढा, दीपचंद गायरी, गोपाल श्रोत्रिय, सत्यप्रकाश काबरा, मांगीलाल टांक, देवेन्द्र कच्छारा, फिरोज खान पठान, रफीक मोहम्मद, रफीक शाह, आजाद मोहम्मद, श्रीमती पप्पू बेगम, दिलदार हुसैन एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे। दोनो समुदाय के लोगों ने आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट बोहरा व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक वासुदेव भट्ट ने दोनो समुदायों से आगामी त्यौहारों पर अनूठी मिसाल कायम करने की अपील की साथ ही असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने का आश्वसन दिया।

No comments: