Saturday, March 7, 2009

दो फर्मो के खिलाफ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने पर पांच के खिलाफ मामला

राजसमन्द। जिले के देवगढ़ क्षेत्र के कामला इलाके से मिनरल पाउडर की खरीदारी कर लाखों रुपए का भुगतान नहीं करने के आरोप में दो फर्मो के पांच लोगों के खिलाफ पूर्व गृह राज्य मंत्री के बेटे ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पूर्व गृह राज्य मंत्री लक्ष्मण सिंह के पुत्र अनुराग सिंह ने रिपोर्ट दी कि कामला स्थित उसकी खदान से गुजरात राज्य के लालपुर भोजकी स्थित मैसर्स ओरी सेरेमिक मार्बल कम्पनी के वल्लभ भाई पटेल और पंकज पटेल ने मिनरल पाउडर खरीदा लेकिन अब तक उक्त लोगों ने करीब दो लाख 15 हजार 588 रुपए का भुगतान नहीं किया। अनुराग सिंह ने एक और रिपोर्ट दी कि मैसर्स हरियाणा चिप्स के आरएस खेमका, लक्ष्मीकांत खेमका एवं कम्पनी मालिक विनोद रूंगटा ने मिनरल पाउडर खरीदा और लिखापढ़ी के बावजूद पांच लाख नौ सौ 66 रुपए का भुगतान अब तक नहीं किया है।
दुर्घटना का मामला : जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के ठीकरवास गांव में ट्रैक्टर की टक्कर से धर्म सिंह पुत्र लुम्बा सिंह का बकरा मर गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक बान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

No comments: