Friday, March 13, 2009

गांजा रखने का आरोपी बरी

राजसमन्द। खमनोर थानान्तर्गत रेबारियों की ढाणी (बलीचा) निवासी एक व्यक्ति को गांजा रखने के मामले में न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया है। प्रकरणानुसार 27 जुलाई 07 को रेबारियों की ढाणी निवासी जसराज पुत्र गुलाब रेबारी को खमनोर थाना पुलिस ने उसके बाडे में भांग के पौधे रखने के मामले में गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने मामले में भांग के पौधे बरामद कर उन्हें जांच के लिए भेजा जिसमें वो गांजा के पौधे निकले। जिस पर पुलिस ने आरोपी जसराज के विरूद्ध मामले की जांच कर गवाहों के बयान लेकर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत सेशन न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया। न्यायालय में अभियोजन पक्ष की ओर से मामले की सुनवाई में गवाहों के बयान के पश्चात अभय पक्ष की बहस सुनने के पश्चात विशिष्ट न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट बनवारी लाल शर्मा ने आरोपी जसराज को दोषमुक्त कर दिया। आरोपी जसराज कीओर से पैरवी एडवोकेट संजय माण्डोत एवं संदीप माण्डोत ने की।

No comments: