राजसमन्द। राज्य सेवा से सेवानिवृत पेंशनरों को लाभ पहुंचाने के लिए महंगाई राहत 16 से 22 प्रतिशत देने का आदेश प्रसारित कर दिया है साथ ही छठे वेतन मान के एरियर की सैकण्ड किश्त की राशि वर्ष 2009-10 की एक अपे्रल को चुकाने के आदेश प्रदान कर दिया है। यही नहीं जिन पेंशनरों की आयु 80 या उससे अधिक है व उन्हें अतिरिक्त पेंशन मिल रही है उन पेंशनरों को अतिरिक्त पेंशन पर महंगाई भत्ता देना भी स्वीकार कर लिया है। राजस्थान पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष कल्याणमल विजयवर्गीय ने बताया कि राज्य सरकार से आदेश प्राप्त हो चुके है व सभी तहसीलों के पेंशनर समाज के अध्यक्षों को उसकी प्रतिलिपियों भिजवा कर तत्काल संबंधित बैंको से सम्पर्क कर इस माह की पेंशन की राशि के साथ लाभ दिलाने की कार्यवाही करने को कहा है। जिला मुख्यालय के बैंको को भी आदेश की प्रतियां पहुंचा दी है व मार्च माह की पेंशन के साथ ही उक्त आदेशों से बढी हुई राशि का लाभ पेंशनरों को देने के लिए निवेदन किया है।
No comments:
Post a Comment