राजसमन्द। शहर के बांडियानाला क्षेत्र में रविवार शाम रोडवेज बस एवं ऑटो रिक्शा भिड़ंत में चार जने घायल हो गए। घायलों को आरके चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार शाम करीब साढे चार बजे हुए हादसे में निचली ओड़न नाथद्वारा निवासी खुमाण (70) पुत्र उदा प्रजापत, मांगीलाल (47) पुत्र खुमाण प्रजापत, शशि (65) पत्नी खुमाण प्रजापत एवं ऑटो रिक्शा चालक हस्तिनापुर कॉलोनी कांकरोली निवासी पुरूषोत्तम तेली घायल हो गए। सूचना मिलने पर कांकरोली चौकी प्रभारी करण सिंह एवं पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को आरके चिकित्सालय में भर्ती करवाया। खुमाण के हाथ व पैर में फ्रेक्चर है जबकि अन्य सभी को सामान्य चोटें आई है। पुलिस के अनुसार ऑटो रिक्शा कांकरोली से सोनियाणा की ओर जा रहा था जबकि रोडवेज बस हरिद्वार से उदयपुर जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment