Monday, March 16, 2009

शराब छोडने की सलाह दी तो पत्नी और बेटे पर फेंका तेजाब

राजसमन्द। शराब का नशा छोडने की सलाह देना एक महिला और उसके बेटे को तब भारी पड गया जब उसके पति ने गुस्से में आकर उस पर तेजाब फेंक दिया। यह वाकया है जिला मुख्यालय से 13 किमी दूर पीपली आचार्यान गांव का। सोमवार सुबह करीब नौ बजे पीपली आचार्यान निवासी श्रीमती केसर देवी कुमावत पति नानालाल पुत्र गंगाराम कुमावत को उसकी दूध की डेयरी पर जाकर हमेशा शराब के नशे में नही रहने की सलाह दे रही थी। उससे दोनाें में कहासुनी हो गई। जिस पर नानालाल ने दूध की फेंट निकालने में प्रयुक्त किए जाने वाले तेजाब की शीशी हाथ में ले ली। इस बीच केशर देवी का पुत्र नरेन्द्र कुमावत भी बीच बचाव करने पहुंचा लेकिन तब नानालाल कुमावत ने तेजाब केसर देवी पर फेंक दिया जिससे केसर व उसका बेटा झुलस गए। स्थानीय लोगाें ने दोनो को चिकित्सालय पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल मुआयना के बाद नरेन्द्र की रिपोर्ट पर नानालाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि नानालाल बर्खास्त पुलिसकर्मी है।

No comments: