राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण के सान्निध्य में शनिवार रात को तेरापंथ भवन कांकरोली मेंे काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में अनेक वक्ताआें ने शिक्षाप्रद एवं प्रेरक कविताआें से श्रोताओं को सद् प्रेरणा दी। मुनि तत्वरूचि ने जीवन है सांसो की माला .., मुनि विकास ने सासूजी म्हाने न्यारा कर दो.., सलोनी बाफना ने लाखो घर बरबाद हो गए इस दहेज की होली में .. , ललित जैन ने दुनियां को इंसान चाहिए ..., सहित वर्षा कर्णावट, निहिका जैन, मिश्रीलाल बोहरा, योत्सना पोकरना आदि ने कविताएं प्रस्तुत की। संगोष्ठी में धर्मेश डांगी, जगजीवन चोरडिया, गणेश कच्छारा, प्रमोद सोनी, मंजू चोरडिया, कमलेश बोहरा, चन्द्रेश सोनी, भीखम कोठारी, शकुन्तला बोहरा आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment