राजसमन्द। समीपवर्ती कुरज कस्बे में राजोरा मोहल्ला स्थित शिव मंदिर परिसर में रविवार को भाजपा महिला मोर्चा की बैठक नगर अध्यक्ष मधु गिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महिला मोर्चा की भूमिका एवं रणनीति पर चर्चा की गई। गोस्वामी ने कार्यकर्ताओ से एकजूट होकर राजसमन्द सीट से भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। संगठन गतिविधि पर मंडल अध्यक्ष कला राजोरा ने विचार व्यक्त किए। कुरज में पेयजल संकट समाधान के लिए विधायक किरण माहेश्वरी के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई संदेश प्रेषित किया गया। इस अवसर पर कांता राजोरा, शारदा सेन, प्रेम भदादा, शांता लावटी, सुखी लौहार, पार्वती एवं सोहनी ने भी विचार व्यक्त किए।
No comments:
Post a Comment