राजसमन्द। मेवाड मालवा क्षैत्रीय बुनकर सेवा संस्थान की ओर से आयोजित बुनकर समाज छ: चौकला का पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन की तिथियाें में बदलाव किया गया है। सरक्षक बंशीलाल गहलोत ने बताया कि लोक सभा चुनाव के कारण अब यह सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी सात व आठ मई की बजाय दो मई शनिवार को आयोजित किया जाएगा। आशीर्वाद समारोह व विदाई समारोह तीन मई को होगा।
No comments:
Post a Comment