राजसमन्द। जिला क्रिकेट संघ राजसमन्द के तत्वावधान में आयोजित अण्डर 19 राय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए मैच के दूसरे दिन बाडमेर ने करौली को एक पारी व 115 रनाें से हरा एक बोनस अंक प्राप्त किया।
संघ अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने बताया कि करौली ने छह रन पर तीन विकेट के आगे खेलते हुए पूरी टीम मात्र 63 रनाें पर सिमट गई। जिसमें बाडमेर के गेंदबाजाें में राहुल गुप्ता ने आठ व जिनेन्द्र सिंह ने पांच विकेट लिए। वहीं जेके स्टेडियम पर हुए दूसरे मैच में राजसमन्द ने अपने स्कोर 59 रन पर दो विकेट से आगे खेलते हुए निर्धारित 90 आवरों में नौ विकेट खोकर 250 रन बनाए। जिसमें भूषण ने 49, रॉचिन ने 42 व दीपेश सनाढय ने 40 रनाें का योगदान दिया। इस प्रकार राजसमन्द को प्रथम पारी की बढत के आधार पर पांच व सवाई माधोपुर को तीन अंक प्राप्त हुए।
प्रतियोगिता के उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी व विशिष्ट अतिथि एमएम लोढा, नवेन्द्र त्यागी व देवाराम चौधरी थे। अतिथियाें का स्वागत संघ अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल व सचिव गिरीराज सनाढय ने किया। समारोह में प्रदीप तैलंग, फतहलाल टांक, अर्जुन चौधरी व सुखविन्दर सिंह आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
संघ सचिव गिरीराज सनाढय ने बताया कि 19 अगस्त को जेके स्टेडियम पर बाडमेर व दौसा का तथा रेडियल क्लब पर सवाई माधोपुर व करौली का मेच खेला जाएगा।
संघ अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने बताया कि करौली ने छह रन पर तीन विकेट के आगे खेलते हुए पूरी टीम मात्र 63 रनाें पर सिमट गई। जिसमें बाडमेर के गेंदबाजाें में राहुल गुप्ता ने आठ व जिनेन्द्र सिंह ने पांच विकेट लिए। वहीं जेके स्टेडियम पर हुए दूसरे मैच में राजसमन्द ने अपने स्कोर 59 रन पर दो विकेट से आगे खेलते हुए निर्धारित 90 आवरों में नौ विकेट खोकर 250 रन बनाए। जिसमें भूषण ने 49, रॉचिन ने 42 व दीपेश सनाढय ने 40 रनाें का योगदान दिया। इस प्रकार राजसमन्द को प्रथम पारी की बढत के आधार पर पांच व सवाई माधोपुर को तीन अंक प्राप्त हुए।
प्रतियोगिता के उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी व विशिष्ट अतिथि एमएम लोढा, नवेन्द्र त्यागी व देवाराम चौधरी थे। अतिथियाें का स्वागत संघ अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल व सचिव गिरीराज सनाढय ने किया। समारोह में प्रदीप तैलंग, फतहलाल टांक, अर्जुन चौधरी व सुखविन्दर सिंह आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
संघ सचिव गिरीराज सनाढय ने बताया कि 19 अगस्त को जेके स्टेडियम पर बाडमेर व दौसा का तथा रेडियल क्लब पर सवाई माधोपुर व करौली का मेच खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment