राजसमन्द। उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर राजसमन्द बार एसोसिएशन के सभी सदस्याें ने सोमवार को आंदोलन के 40 वें दिन भी न्यायिक कार्यों का बहिस्कार किया एवं अनशन जारी रखा तथा मांगो को स्वीकार नहीं किये जान पर धरना प्रदर्शन, ज्ञापन, अधिवक्ताआें एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन करना एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोडने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में संघर्ष समिति के संयोजक रामचन्द्र देवपुरा, सदस्य डूंगरसिंह कर्णावट एवं सम्पतलाल लङ्ढा शामिल थे।
कलक्टर को ज्ञापन : एसोसिएशन के सदस्याें ने उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर जिला कलक्टर आेंकार सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष यशवन्त शर्मा, सचिव अतुल पालीवाल, मुकेश देवपुरा, कैलाश बोल्या, दिग्विजय सिंह, शैलेन्द्र सनाढय, लक्ष्मीलाल माली, दिनेश खत्री, महेश सेन सहित कई अधिवक्ता शामिल थे।
कलक्टर को ज्ञापन : एसोसिएशन के सदस्याें ने उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर जिला कलक्टर आेंकार सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष यशवन्त शर्मा, सचिव अतुल पालीवाल, मुकेश देवपुरा, कैलाश बोल्या, दिग्विजय सिंह, शैलेन्द्र सनाढय, लक्ष्मीलाल माली, दिनेश खत्री, महेश सेन सहित कई अधिवक्ता शामिल थे।
No comments:
Post a Comment