राजसमंद। रेलमगरातहसील स्थित दरीबा-राजपुरा जिंक में भर्ती को लेकर दो दिन पूर्व हुए लाठी-भाटा जंग के बाद तनाव बना रहा। स्थिति नियंत्रण में देख व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को खोलना आरंभ किया। हालात पर नियंत्रण रखने को लेकर रविवार को भी दरीबा स्थित माइंस द्वार, नव स्थापित प्लॉट द्वार व अंदर, मेहनुरिया चौराहा, कॉलोनी व बाजार में पुलिस बल तैनात रहा। थाना प्रभारी चांदमल सिंगारिया ने पेट्रोलिंग कर क्षेत्रवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की।
उप सरपंच सहित कई गिरफ्तार : शुक्रवार को हुए लाठी-भाटा जंग के बाद पुलिस पर पथराव, तहसीलदार पर हमला, सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त करने, राजकीय कार्य में बाधा डालने, रास्ता जाम करने, आगजनी, सडक-पुलिया क्षतिग्रस्त करने आदि के आरोप में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मेहनुरिया उप सरपंच लक्ष्मणदास पुत्र श्रीदास वैष्णव, मोहनलाल पुत्र वरदीचंद सालवी निवासी खरतायणा, हेमराज पुत्र चेना निवासी मेहनुरिया व किशन पुत्र नानालाल सालवी को गिरफ्तार किया। किशन सालवी को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर व अन्य तीन को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
उप सरपंच सहित कई गिरफ्तार : शुक्रवार को हुए लाठी-भाटा जंग के बाद पुलिस पर पथराव, तहसीलदार पर हमला, सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त करने, राजकीय कार्य में बाधा डालने, रास्ता जाम करने, आगजनी, सडक-पुलिया क्षतिग्रस्त करने आदि के आरोप में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मेहनुरिया उप सरपंच लक्ष्मणदास पुत्र श्रीदास वैष्णव, मोहनलाल पुत्र वरदीचंद सालवी निवासी खरतायणा, हेमराज पुत्र चेना निवासी मेहनुरिया व किशन पुत्र नानालाल सालवी को गिरफ्तार किया। किशन सालवी को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर व अन्य तीन को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment