राजसमंद। हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत शनिवार को राजसमंद आए खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने सिविल लाइन व जेके गार्डन पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ओंकारसिंह, जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन, अतिरिक्त जिला कलक्टर टी.सी. बोहरा, मुख्य कार्यकारी अघिकारी रामपाल शर्मा व उपखंड अघिकारी मगनलाल योगी सहित अघिकारियों व जनप्रतिनिघियों ने पौधारोपण किया।
नाथद्वारा । स्वाधनीता दिवस के अवसर पर युवक कांगे्रस की ओर से पौधारोपण और फल वितरण किया गया। युवक कांगे्रस के मीडिया प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिनेश एम जोशी ने बताया के खेल राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया ने माध्यमिक विद्यालय बडारडा में पौधरोपण किया। इस अवसर पर युवक कांगे्रस के प्रभारी अमित पूनिया, जिलाध्यक्ष युवराज चौधरी, जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, नाथद्वारा अध्यक्ष गोपेश बागोरा, ब्रजेश पालीवाल, देवेन्द्र वैष्णव महेश सेन सहित पदाघिकारियों व कार्यकर्ताओं ने 51 पौधे लगाए। कार्यकर्ताओं ने आरके राजकीय चिकित्सालय राजसमंद में भर्ती रोगियों को फल वितरित किए।
लसानी । हरित राजस्थान अभियान के तहत देवगढ पंचायत समिति प्रधान चिरंजीलाल टांक सहित जनप्रतिनिघियों ने स्थानीय उ“ा माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधे रोपे।
नाथद्वारा । स्वाधनीता दिवस के अवसर पर युवक कांगे्रस की ओर से पौधारोपण और फल वितरण किया गया। युवक कांगे्रस के मीडिया प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिनेश एम जोशी ने बताया के खेल राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया ने माध्यमिक विद्यालय बडारडा में पौधरोपण किया। इस अवसर पर युवक कांगे्रस के प्रभारी अमित पूनिया, जिलाध्यक्ष युवराज चौधरी, जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, नाथद्वारा अध्यक्ष गोपेश बागोरा, ब्रजेश पालीवाल, देवेन्द्र वैष्णव महेश सेन सहित पदाघिकारियों व कार्यकर्ताओं ने 51 पौधे लगाए। कार्यकर्ताओं ने आरके राजकीय चिकित्सालय राजसमंद में भर्ती रोगियों को फल वितरित किए।
लसानी । हरित राजस्थान अभियान के तहत देवगढ पंचायत समिति प्रधान चिरंजीलाल टांक सहित जनप्रतिनिघियों ने स्थानीय उ“ा माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधे रोपे।
No comments:
Post a Comment