राजसमन्द। जिले के कुंवारिया क्षेत्र के साकरोदा गांव से एक महिला अपने चार बच्चों सहित तथा केलवाड़ा क्षेत्र के ओडा गांव से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का चपरासी लापता हो गए।
पुलिस के अनुसार साकरोदा निवासी किशन लाल पुत्र दोला नंगारची ने थाने में रिपोर्ट दी कि गत 16 अगस्त को उसकी पत्नी मोहनी चार बच्चों के साथ घर से निकली और वापस नहीं आई। उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसी प्रकार केलवाड़ा थाने में ओडा निवासी माना लाल भील ने रिपोर्ट दी कि उसका चचेरा भाई नवला पुत्र मन्ना भील प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चपरासी के पद पर कार्यरत है। बुधवार शाम को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंद करने के उपरांत वह घर नहीं आया। उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
विस्फोटक सामग्री ले जाते गिरफ्तार : अवेध रूप से विस्फोटक सामग्री परिवहन करने के आरोप में कुंवारिया थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार लोढियाणा निवासी मगनीराम पुत्र कालू भील गुरुवार दिन में दो डिटोनेटर, दो जिलेटिन व तीन फीट लम्बी फ्यूज बत्ती ले जा रहा था जिसे हैड कांस्टेबल रामेश्वरलाल ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार साकरोदा निवासी किशन लाल पुत्र दोला नंगारची ने थाने में रिपोर्ट दी कि गत 16 अगस्त को उसकी पत्नी मोहनी चार बच्चों के साथ घर से निकली और वापस नहीं आई। उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसी प्रकार केलवाड़ा थाने में ओडा निवासी माना लाल भील ने रिपोर्ट दी कि उसका चचेरा भाई नवला पुत्र मन्ना भील प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चपरासी के पद पर कार्यरत है। बुधवार शाम को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंद करने के उपरांत वह घर नहीं आया। उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
विस्फोटक सामग्री ले जाते गिरफ्तार : अवेध रूप से विस्फोटक सामग्री परिवहन करने के आरोप में कुंवारिया थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार लोढियाणा निवासी मगनीराम पुत्र कालू भील गुरुवार दिन में दो डिटोनेटर, दो जिलेटिन व तीन फीट लम्बी फ्यूज बत्ती ले जा रहा था जिसे हैड कांस्टेबल रामेश्वरलाल ने गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment