Saturday, August 29, 2009

2100 किलो खीर का भोग खेडादेवी को

खमनोर। समीपवर्ती मोलेला गांव के प्राचीन खेडादेवी माता मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को माताजी को 2100 किलो खीर का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। मोलेला गांव सहित कस्बे से जुडी 12 भागलों के ग्रामीणों ने पांच बडे कडाहों में खीर का भोग तैयार किया। शुक्रवार शाम करीब छह बजे माताजी की विशेष पूजा-अर्चना के बाद खीर का भोग लगाया और सैकडों की तादाद में आए श्रद्धालुओं को भोग का प्रसाद वितरण किया गया।
मोही (एसं)। स्थानीय पथवारी मोहल्ले में पिछले पांच दिनों से चल रहे गणपति महोत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ। गणपति मित्र मण्डल की ओर से बैण्डबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो सदर बाजार, रावल चौक, रेगर मोहल्ला, आचार्य निरंजननाथ चौराहा होते हुए बनास नदी तट पहंुची जहां प्रतिमा विसर्जित की गई।
नाथद्वारा (कासं)। उपली ओडन स्थित मंदिरों में चार दिवसीय दूधारणी का क्रम गुरूवार रात से शुरू हुआ। गांव के बसंतीलाल तलेसरा ने बताया कि नाथेला बावजी के देवरे व खेडादेवी मंदिर पर तीन क्विंटल खीर का भोग लगाया गया। शनिवार को कछुवाई माताजी मंदिर पर पांच क्विंटल खीर तथा रविवार को लालोरबावजी के देवरे पर तीन क्विंटल खीर का भोग लगाया जाएगा।

No comments: