राजसमंद। उदयपुर संभाग में हाईकोर्ट बैंच स्थापना की मांग को लेकर जिला बार एसोसिएशन की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन के तहत आंदोलनरत अघिवक्ताओं ने शुक्रवार को रजिस्ट्रार कार्यालय व नगर पालिका कार्यालय पर ताले ठोक दिए। प्रदर्शनकारियों ने बाजार में कई दुकानों को भी बंद कराया और मांग नहीं मानी जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह बडी संख्या में अघिवक्ता बार भवन में एकत्रित हुए। यहां से वे बार अध्यक्ष यशवंत शर्मा व संघर्ष समिति संयोजक रामचंद्र देवपुरा के नेतृत्व में शहर में निकले और दुकानों को बंद कराने लगे। बाद में वे नारेबाजी करते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। यहां सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला और कार्यालय पर ताले ठोक दिए। प्रदर्शनकारियों ने एक भी विक्रय पत्र का पंजीयन नहीं होने दिया। उन्होंने तहसील कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय आदि स्थानों पर भी काम नहीं होने दिया।
कल से अर्थ तंत्र प्रभावितअघिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि शनिवार से माइनिंग, आबकारी, परिवहन विभाग, बिक्री कर व आयकर आदि विभागों में काम नहीं होने दिया जाएगा। बार एसोसिएशन ने जिले में अन्य स्थानों पर भी विक्रय पत्र का पंजीयन रोकने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन में अघिवक्ता डूंगरसिंह कर्णावट, अतुल पालीवाल, भरत पालीवाल, दीपक पालीवाल, अनिल जोशी, कैलाश बोलिया, भूपेन्द्र सनाढ्य आदि शामिल थे।
क्रमिक अनशन जारीइधर, बार भवन के बाहर क्रमिक अनशन शुक्रवार को भी जा रहा। यहां वरिष्ठ अघिवक्ता नानालाल, सुरेन्द्र मेहता, चांदमल सोनी, रघुवीरसिंह, बहादुरसिंह, ललित नारायण शर्मा सहित अन्य धरने पर बैठे।
मुख्यमंत्री का पुतला फूंकादेवगढ (निसं)। मांग को लेकर 54 वें दिन भी अघिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो का बहिष्कार जारी रखा। अघिवक्ताओं ने शुक्रवार को उग्र प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। मौके पर हुई सभा को लोक चेतना मंच के अध्यक्ष राजेन्द्र सेठिया, राजेश मेवाडा, नारायणसिंह सोलंकी, हीरालाल धाभाई आदि ने संबोघित किया। एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश जोशी सहित अन्य ने संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पंवार, पूर्व अध्यक्ष सुरेश जोशी, इंद्रमल कंसारा, राजूसिंह रावत, छोगालाल मेवाडा, राजेश समदानी, नरेश जोशी सहित कई अघिवक्ता मौजूद थे।
नाथद्वारा (एसं)। यहां अघिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। बाद में सभी अधिवक्ता उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और कामकाज बंद करा दिया। यहां सभी ने राज्य सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की और मानव शृंखला बनाकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान अघिवक्ता ईश्वरसिंह सामोता, विश्वजीत कर्णावट,कन्हैयालाल श्रीमाली, फतहलाल बोहरा, योगेश शर्मा आदि मौजूद थे। बाद में अधिवक्ता नया रोड, केशव कॉम्पलेक्स, अहिल्या कुण्ड, लंबी सडक, गांधी रोड होते हुए चौपाटी पहुंचे और प्रदर्शन किया।
तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह बडी संख्या में अघिवक्ता बार भवन में एकत्रित हुए। यहां से वे बार अध्यक्ष यशवंत शर्मा व संघर्ष समिति संयोजक रामचंद्र देवपुरा के नेतृत्व में शहर में निकले और दुकानों को बंद कराने लगे। बाद में वे नारेबाजी करते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। यहां सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला और कार्यालय पर ताले ठोक दिए। प्रदर्शनकारियों ने एक भी विक्रय पत्र का पंजीयन नहीं होने दिया। उन्होंने तहसील कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय आदि स्थानों पर भी काम नहीं होने दिया।
कल से अर्थ तंत्र प्रभावितअघिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि शनिवार से माइनिंग, आबकारी, परिवहन विभाग, बिक्री कर व आयकर आदि विभागों में काम नहीं होने दिया जाएगा। बार एसोसिएशन ने जिले में अन्य स्थानों पर भी विक्रय पत्र का पंजीयन रोकने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन में अघिवक्ता डूंगरसिंह कर्णावट, अतुल पालीवाल, भरत पालीवाल, दीपक पालीवाल, अनिल जोशी, कैलाश बोलिया, भूपेन्द्र सनाढ्य आदि शामिल थे।
क्रमिक अनशन जारीइधर, बार भवन के बाहर क्रमिक अनशन शुक्रवार को भी जा रहा। यहां वरिष्ठ अघिवक्ता नानालाल, सुरेन्द्र मेहता, चांदमल सोनी, रघुवीरसिंह, बहादुरसिंह, ललित नारायण शर्मा सहित अन्य धरने पर बैठे।
मुख्यमंत्री का पुतला फूंकादेवगढ (निसं)। मांग को लेकर 54 वें दिन भी अघिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो का बहिष्कार जारी रखा। अघिवक्ताओं ने शुक्रवार को उग्र प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। मौके पर हुई सभा को लोक चेतना मंच के अध्यक्ष राजेन्द्र सेठिया, राजेश मेवाडा, नारायणसिंह सोलंकी, हीरालाल धाभाई आदि ने संबोघित किया। एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश जोशी सहित अन्य ने संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पंवार, पूर्व अध्यक्ष सुरेश जोशी, इंद्रमल कंसारा, राजूसिंह रावत, छोगालाल मेवाडा, राजेश समदानी, नरेश जोशी सहित कई अघिवक्ता मौजूद थे।
नाथद्वारा (एसं)। यहां अघिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। बाद में सभी अधिवक्ता उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और कामकाज बंद करा दिया। यहां सभी ने राज्य सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की और मानव शृंखला बनाकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान अघिवक्ता ईश्वरसिंह सामोता, विश्वजीत कर्णावट,कन्हैयालाल श्रीमाली, फतहलाल बोहरा, योगेश शर्मा आदि मौजूद थे। बाद में अधिवक्ता नया रोड, केशव कॉम्पलेक्स, अहिल्या कुण्ड, लंबी सडक, गांधी रोड होते हुए चौपाटी पहुंचे और प्रदर्शन किया।
No comments:
Post a Comment