Tuesday, August 18, 2009

ऑटो ग्रामीण मार्ग पर यात्री बस की तरफ चल रहे

राजसमन्द। प्राइवेट बस ऑनर्स एसोसिएशन राजसमन्द कांकरोली का एक प्रतिनिधि मंडल स्टेज कैरिंज-बसाें के मागाँ पर संचालित होने वाले अवैध ऑटो जीपा के संचालन को बन्द कराने की मांग को लेकर जिला कलक्टर से मिला और एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि स्टेज केरीज बसो के जो मार्ग निर्धारित है उन पर अवैध ऑटो का संचालन पिछले समय से काफी बढ गया है। जिससे स्टेज कैरिज ग्रामीण मार्ग परसंचालित होने वाली बसों में दिनो दिन यात्री भार कम होता जा रहा है। जिसके कारण बस स्वामी के सामने भारी आर्थिक संकट खडा हो गया है। वाहन का टैक्स बीमा व मैन्टेनेन्स का व्यय समय पर अदा नहीं कर पा रहे हैं। परिवहन विभाग द्वारा ऑटो को नगरपालिका सीमा के अन्दर संचालन करने के लिए परमीट प्रदान करने का प्रावधान है। फिर भी ऑटो स्वामी अपने ऑटो को बसाें के मार्गो पर अवैध संचालन कर करीबन 25-30 किलोमीटर दूरी तक के मार्ग पर चल रहे है जो कानूनी रूप से उचित नहीं है। एक बस स्वामी बस को ग्रामीण मार्ग पर संचालित करने के बदले परिवहन विभाग को सालाना 80-90 हजार रुपए आरटी, एसआरटी चुकाता है जबकि एक ऑटो नगरपालिका सीमा में चलने के लिए मात्र तीन सौ रुपए प्रतिमाह अदा करता है व अवेध रूप से अपने ऑटो को अन्य मार्गों पर संचालित कर रहा है। इस पर जिला परिवहर अधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि उनके मार्गों पर चल रहे अवैध ऑटो के खिलाफ कार्रवाही करने के लिए पुलिस विभाग व परिवहन विभाग की एक संयुक्त जांच टीम बनाई जाएगी जो पूरे महीने भर जिले में संचालित होने वाले ऑटो मालिकों के खिलाफ कार्रवाइ्र करेगा व उनके ऑटो के रजिस्टे्रशन निरस्त करने की कार्रवाही करेगा व साथ ही ऑटो सीटींग कैपेसिटी निर्धारित करने के लिए बाध्य किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष मोहनलाल पालीवाल , सचिव अर्जुन मेवाडा, संरक्षक कमलसिंह चन्द्रावत, जगदीश पालीवाल, राजकुमार अग्रवाल, मोहनलाल पानेरी, ऋषिदास वैष्णव, राकेश कुमार,भगवतीलाल पालीवाल, सहित कई पदाधिकारी एवं वाहन स्वामी शामिल थे।

No comments: