राजसमन्द। राजसमन्द नगरपालिका मंडल की बैठक शुक्रवार को गणपति महोत्सव के आयोजन को लेकर पालिकाध्यक्ष अशोक रांका की अध्यक्षता में पालिका सभा भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश पालीवाल थे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मेला कमेटी अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी उपस्थित थे। बैठक में तीन दिवसीय गणपति महोत्सव को धूम धाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। पालिका आयुक्त नारायण सिंह सान्दू ने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन 23 अगस्त को प्रात: दस बजे विशाल जुलूस के रूप में मूर्ति लेने पुराना बस स्टेंड से नाथद्वारा के लिए प्रस्थान कर दोपहर चार बजे राजनगर बस स्टेण्ड पहुंचकर बेण्ड बाजो के साथ गणपतिजी की शोभायात्रा के रूप में लाकर अरविन्द स्टेडियम में धूमधाम से स्थापित की जाएगी तथा रात्रि को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। सान्दू ने बताया कि 24 अगस्त दोपहर अरविन्द स्टेडियम में मेवाडी लोक नृत्य गवरी के खेल का आयोजन करने एवं रात्रि को नगर के विद्यालयाें द्वारा धार्मिक एवं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्णय लिया गया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5100 रुपए, द्वितीय को 3100 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2100 रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले शेष सभी विद्यालयाें को 1100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता की अध्यक्षता में छह सदस्यो की समिति का गठन किया गया है साथ ही भजन गायक भी इस अवसर पर अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होने बताया कि अंतिम दिन 25 अगस्त को गणपति विसर्जन के लिए विशाल शोभायात्रा अरविन्द स्टेडियम से प्रारंभ होगी जो गणेश सर्कल, पुलिस थाना सदर बाजार, बस स्टेण्ड, मालीवाडा, रेगर मोहल्ला, कलालवाटी, किशोरनगर होते हुए गणेश सर्कल पहुंचकर नौचोकी पहुंच धर्मसभा में परिवर्तित होगी जहां गणपति प्रतिमा को अगले वर्ष शीघ्र आने की कामना के साथ विसर्जित की जाएगी। शोभायात्रा में दो हाथी, ग्यारह घोडे, सात उंटगाडी पर झांकिया व चार बैण्ड, मशक बेण्ड कच्छी घोडी के नृत्य के साथ रहेंगे। साथ ही शोभायात्रा में तीन अखाडाें से साहसिक करतब दिखाने वाले पहलवान भी अपने करतब दिखाएंगे। बैठक में पार्षद ब्रजेश पालीवाल, तारा देवी, लिलेख खत्री, कैलाश निष्कलंक, बद्रीलाल, सुन्दरलाल माली, रामचन्द्र प्रजापत, देवराज चारण, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, हिम्मत मेहता, महेन्द्रसिंह, देवनारायण पालीवाल, हेमेन्द्र खत्री, रमेश बोस,भगवत शैरा, रवि चारण, देवीलाल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment