Monday, August 17, 2009

प्रतिभाएं सम्मानित

राजसमंद। नन्दोत्सव की शाम वैष्णव नगरी स्थित मोती महल की लाल छत पर वल्लभ पीठाधीश्वर ने संभाग भर की विविध प्रतिभाओं को सम्मानित किया। मंदिर मंडल व विद्या विभाग के तत्वावधान में जन्माष्टमी विषयक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राकेश महाराज ने प्रसाद व उपरणा देकर आशीर्वाद दिया।
इनका हुआ सम्मान : चित्रांकन में रक्षिता व प्राची, गौरव शर्मा और अभिषेक शर्मा, गौरव जायसवाल और रामरतन पालीवाल व आम नागरिक वर्ग में श्याम सुंदर शर्मा और प्रवीण डी. शर्मा।लेखांकन में अनुश्री, सुरभि सैनी, संजय माली, ज्योति पालीवाल, अनिता जोशी, डिम्पल यादव और हर्षा पांडे तथा पवन कंसारा व मुकेश शर्मा। हवेली संगीत वर्ग में अनुश्री सनाढ्य, प्रज्ञा पुरोहित, विष्णु जोशी, अखिल पुरोहित, हर्षा पाण्डे और ज्योति माली, अनिता जोशी,विनय चेचाणी व गोविंद कुमार। प्रवचन प्रतियोगिता में भवनील शर्मा, गार्गी व्यास, नंदिनी गुर्जर, सूरज सनाढ्य, विष्णु जोशी, सूर्यप्रकाश शर्मा, आशिता दाधीच, गौरव जायसवाल, नीना शर्मा और रजनीकांता पुरोहित। आलेख वाचन में रेणु सोनी, विदिशा सोनी, सूर्यप्रकाश शर्मा, विष्णु जोशी, साक्षी जैन और भूमिका लखोटिया। इस अवसर पर कृष्ण विषयक प्रतियोगिताओं के आयोजन से जुडे नगर के विशिष्टजनों को भी पीठाधीश्वर ने सम्मानित किया, जिनमें पुष्टि प्रसार अघिकारी दयाशंकर पालीवाल, पं. रामचन्द्र बागोरा, डॉ. गगन दाधीच, रमणलाल त्रिवेदी, भगवानदास पानेरी, एडवोकेट आनन्दीलाल, मिश्री लाल कुमावत, मधुसूदन, नरोत्तम शर्मा, आनंदीलाल शर्मा व श्यामसुंदर एडवोकेट प्रमुख हैं।

No comments: