Wednesday, August 19, 2009

बीएसएनएल कर्मियों की 48 घंटे हडताल

राजसमन्द। बीएसएनएल एम्पलाईज युनियन की राजसमन्द शाखा के कर्मचारियाें ने केन्द्रीय नेतृत्व के आहवान पर बुधवार 19 अगस्त से 48 घंटे की हडताल पर रहेंगे। हडताल के पहले दिन कर्मचारियो ने बीएसएनएल कार्यालय के बाहर धरना दिया एवं कर्मचारी एकता जिन्दाबाद, इंकलाब जिन्दाबाद के नारे लगाए। युनियन जिलाध्यक्ष इन्द्रलाल पालीवाल ने बताया कि केन्द्रीय कर्मचारियाें को छठे वेतन आयोग का परिलाभ मिल चुका है। वहीं बीएसएनएल के कर्मचारियों को अभी तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होने वेतन संशोधन, अनफेयर लेबर प्रेक्टिस पर रोक, प्रमोशन नीति आदि मांगो को तुरन्त पूरा करने की मांग की। सभा को संरक्षक गोविन्द सिंह राव, अध्यक्ष उदयलाल भील, सचिव उंकारलाल कुमावत, जेसीएम लीडर मदनलाल धोबी, नाथूसिंह चुण्डावत, वदनसिंह राव, नाथूलाल तेली आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष उदयलाल पंचोली ने किया।

No comments: