Thursday, August 20, 2009

भारत विकास परिषद की बैठक

राजसमन्द। भारत विकास परिषद राजसमंद की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार शाम को कोषाध्यक्ष शोभना कांकरिया के निवास पर आयोजित हुई। बैठक में परिषद के आगामी कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कई निर्णय लिए गए।
भारत विकास परिषद के प्रवक्ता कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि परिषद द्वारा 29 अगस्त शनिवार को भारत जानों प्रतियोगिता राजसमंद के चयनित विद्यालयों में आयोजित की जाएगी। पांच सितम्बर को हिन्दी समूह गान एवं संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ पर किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विद्यालय भाग लेंगे। इसी दिन शिक्षक दिवस पर मेधावी विद्यार्थियों तथा श्रेष्ठ शिक्षा परिणाम देने वाले अध्यापकों का सम्मान किया जाएगा। परिषद का पारिवारिक वन भ्रमण कार्यक्रम 30 अगस्त को होगा। बैठक में शाखा अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कर्णावट, सचिव डॉ. कुसुम शर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिनेश मित्तल, समूह गान प्रभारी पुष्पा तापडिया, भगवती प्रसाद व्यास, अधिवक्ता डूंगर सिंह कर्णावट, एसएन शर्मा, संजय सांगानेरिया, मनीष देवपुरा, दीपक बाबेल, राकेश गोयल, अनुराग अग्रवाल, श्रीमती मनीषा कच्छारा, दीपक कांकरिया आदि उपस्थित थे।

No comments: