Monday, August 17, 2009

सशक्तिकरण अभियान का समापन

राजसमन्द। नेहरु युवा केन्द्र राजसमन्द एवं नव जागृति युवा मण्डल जीवाखेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जीवाखेड़ा में आयोजित पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय युवा मण्डल सशक्तिकरण अभियान शिविर का समापन सोमवार को हुआ।
नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक सुरेन्द्र कोवालिया ने समापन अवसर पर उपस्थित युवाओं को युवा मण्डल गठन, पंजीयन प्रक्रिया, वार्षिक कार्ययोजना, श्रेणीकरण, खेल सामग्री के लिए आवेदन एवं नेहरु युवा केन्द्र की कार्ययोजना, हरित राजस्थान एवं मंत्रालय की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही इस वर्ष जिले के पंजीकृत युवा मण्डलों को तीन सामाजिक मुद्दों क्रमश: बाल विवाह, मृत्युभोज बंद करने व सबको शिक्षा एवं हरित राजस्थान के अन्तर्गत 15 अगस्त को युवा मण्डलों की ओर से किए गए पौधरोपण के कार्यो के आधार पर शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करने पर ही श्रेणीकरण में रखकर उनको अवार्ड दिया जाएगा। इस अवसर पर रेलमगरा ब्लॉक के सांसेरा, जूणदा, जीवाखेड़ा, लाठिया खेड़ी के लगभग 45 पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर परियोजना समन्वयक प्रकाश खटीक, जिला अवार्ड प्राप्त लादुलाल जाट, देवीलाल बुनकर, शंकरलाल गाडरी व राष्ट्रीय सेवाकर्मी दिव्या पालीवाल, बालुराम जाट, नेहरु युवा साथी विनोद रजक आदि उपस्थित थे।

No comments: