Friday, August 14, 2009

कर्मयोग के प्रणेता थे श्रीकृष्ण : मुनि सुरेश कुमार

राजसमन्द। श्रीकृष्ण का जन्म इन्सानियत का जन्म दिवस है। वो दिन जब महापुरूषो पैदा होते हैं अपने आप में प्रेरणा का दिन होता है। उक्त विचार मुनि सुरेश कुमार ने जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा भगवान और धर्म को किसी दायरे में बांधा नहीं जा सकता। इतिहास गवाह है कि सनातन संस्कृति में श्रीकृष्ण को कर्मयोग के प्रणेता माना जाता है। इस अवसर पर मुनि सम्बोध कुमार,ने भी विचार व्यक्त किए।
प्रवेश परीक्षा आज : पर्युषण पव्रग के तहत आयोजित होने वाले मैं हूं तत्व ज्ञानी क्विज कांटेस्ट की प्रवेश परीक्षा शनिवार को तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में रात्रि साढे आठ बजे बोधि स्थल राजनगर में आयोजित की जाएगी। परिषद मंत्री भूपेश धोका ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर पर तेरापंथ किशोर मंडल के लिए टेलेंट हट प्रतियोगिता 16 अगस्त को प्रात: 11 बजे आयोजित की जाएगी।
तपोभिनंदन आज : भिक्षु बोधि स्थल अध्यक्ष गणपत धर्मावत ने बताया कि 15 अगस्त को तेरापंथ किशोर मंडल प्रभारी लोकेश शोभवत के नौ की तपस्या के उपलक्ष मेंे मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में तपोभिनन्द समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा।

No comments: