Wednesday, August 19, 2009

गणपति महोत्सव के सभी कार्यक्रम तय

राजसमन्द। शिव सेना के नेतृत्व मे आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गणपति महोत्सव की सभी तेयारियां पूर्ण कर ली है। जिला प्रमुख हेमन्तु गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर सभी कार्यक्रम तय किये गये। आयोजन सचिव तिलकेश ठाकुर ने बताया कि 23 अगस्त से 25 अगस्त तक होने वाले कार्यक्रम मेंे 23 को वाहन रेली के साथ गणपतिजी की मूर्ति राजनगर बस स्टेण्ड से लाकर पूजा अर्चना कर स्थापना की जाएगी एवं रात्रि नौ बजे सत गुरूदेव मंडल गंगापुर द्वारा संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। 24 को रात्रि नौ बजे से बजरंग सत्संग मंडल नाथद्वारा के विनोद एवं ग्रुप की भव्य भक्ति संध्या व प्रोत्साहन ड्रॉ दानदाताआें के लिए खोला जाएगा। कार्यक्रम के अन्तिम दिन 25 अगस्त को विराट कवि सम्मेलन होगा जिसमें देश में ख्याति प्राप्त कवि काव्यपाठ करेंगे। उन्होने बताया कि 26 अगस्त को प्रात: दस बजे पूजा एवं हवन कर प्रभु को शोभायात्रा के साथ राजसमन्द झील पर विसर्जित किए जाएंगे। विसर्जन शोभायात्रा मुखर्जी चोराहा से प्रारंभ होकर सूरजपोल, रेती मोहल्ला, सब्जी मंडी, मेन चोपाटी, जेके मोड, छतरियाें में होते हुए पुन: मुखर्जी चौराहा होते हुए राजसमन्द झील में विसर्जन के जांएगी।

No comments: