राजसमन्द। सोमवार दिनांक 17 अगस्त को जिले में पशुपालन विभाग की ओर से पशु चिकित्सा पशु पालक के द्वार योजना के तहत् पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन राजसमन्द में किशनपुरा, नाथद्वारा में केसूली, रेलमगरा में ओढ़ा, आमेट में आगरिया, देवगढ़ में आंजना, भीम में जालपा एवं कुम्भलगढ़ में तलादरी में हुआ। जिसमें क्रमश: केलवा में डॉ. जगदीश जिनगर, नाथद्वारा में डॉ. जगदीश सिंह राजपूत, रेलमगरा में डॉ. जगदीश सिंह शेखावत, आमेट में डॉ. भारद्वाज, भीम में डॉ. राकेश यादव, कुम्भलगढ़ में डॉ. रवि कल्ला ने आपनी सेवाएं दी।
शिविर में पशु चिकित्सा 310, बधियाकरण 39, कृमिनाशक दवा पिलाई 886, दवा छिड़काव 886, टीकाकरण 920, गोष्टीया 7, बांझनिवारण शिविर 48, लाभन्वित पशु पालक 372 हुए।
इस तरह कार्य कर पशु पालकों को पशु बीमा हेतु तैयार किया। डॉ. घनश्याम मुरोड़िया, उपनिदेशक पशु पालन विभाग राजसमन्द ने बताया कि आज सोनियाणा, बागोल, बनेड़िया, दौवडा, मियालाखेत, ओढ़ा में अलग-अलग तहसीलों में शिविर का अयोजन होगा।
शिविर में पशु चिकित्सा 310, बधियाकरण 39, कृमिनाशक दवा पिलाई 886, दवा छिड़काव 886, टीकाकरण 920, गोष्टीया 7, बांझनिवारण शिविर 48, लाभन्वित पशु पालक 372 हुए।
इस तरह कार्य कर पशु पालकों को पशु बीमा हेतु तैयार किया। डॉ. घनश्याम मुरोड़िया, उपनिदेशक पशु पालन विभाग राजसमन्द ने बताया कि आज सोनियाणा, बागोल, बनेड़िया, दौवडा, मियालाखेत, ओढ़ा में अलग-अलग तहसीलों में शिविर का अयोजन होगा।
No comments:
Post a Comment