राजसमन्द। जिला क्रिकेट संघ राजसमंद द्वारा आयोजित अण्डर 19 राय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए मैच के दूसरे दिन बाडमेर व सवाईमाधोपुर ने अपने-अपने मैच बोनस अंकों के साथ जीते।
संघ के अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने बताया कि करौली ने अपने कल के स्कोर 26 पर तीन विकेट से आगे खेलते हुए पूरी टीम मात्र 93 रन पर सिमट गई, जिसमें सर्वाधिक नईम खान ने दो चौकों की मदद से 23 रन बनाए। सवाई माधोपुर की ओर से रोहित परिहार ने मैच में सात विकेट झटके। इस तरह सवाई माधोपुर ने करोली को एक पारी व आठ रनों से मात दी तथा बोनस अंक अर्जित किया।
वहीं जेके स्टेडियम पर खेले गए एक अन्य मैच में बाडमेर ने अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 271 रन से आगे खेलते हुए चार विकेट पर 337 रन पर पारी समाप्ति की घोषणा की। इसमें विमोह राणा ने तूफानी दोहरा शतक लगाया। राणा ने 150 गेंदों में 235 रन 40 चौकों की मदद से बनाए। वहीं दोसा ने अपनी दूसरी पारी में 223 रन बनाए। इस प्रकार बाडमेर ने निर्धारित छह रन बिना कोई विकेट गंवाए बना लिए और बोनस अंक अर्जित किया। दोसा की ओर से मनीष शर्मा ने 65 रन छह चौकों की मदद से व पुष्पेन्द्र मीणा ने आठ चौकों की मदद से 76 रन बनाए। बाडमेर की ओर से रूबल ढोलिया ने सात विकेट झटके।
संघ के सचिव गिरिराज सनाढय ने बताया कि शुक्रवार को विश्राम दिन रहेगा, जबकि 22 अगस्त को जेके स्टेडियम पर राजसमंद व करोली के मध्य और रेडियल क्लब ग्राउण्ड पर सवाईमाधोपुर व दौसा का मेच होगा।
संघ के अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने बताया कि करौली ने अपने कल के स्कोर 26 पर तीन विकेट से आगे खेलते हुए पूरी टीम मात्र 93 रन पर सिमट गई, जिसमें सर्वाधिक नईम खान ने दो चौकों की मदद से 23 रन बनाए। सवाई माधोपुर की ओर से रोहित परिहार ने मैच में सात विकेट झटके। इस तरह सवाई माधोपुर ने करोली को एक पारी व आठ रनों से मात दी तथा बोनस अंक अर्जित किया।
वहीं जेके स्टेडियम पर खेले गए एक अन्य मैच में बाडमेर ने अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 271 रन से आगे खेलते हुए चार विकेट पर 337 रन पर पारी समाप्ति की घोषणा की। इसमें विमोह राणा ने तूफानी दोहरा शतक लगाया। राणा ने 150 गेंदों में 235 रन 40 चौकों की मदद से बनाए। वहीं दोसा ने अपनी दूसरी पारी में 223 रन बनाए। इस प्रकार बाडमेर ने निर्धारित छह रन बिना कोई विकेट गंवाए बना लिए और बोनस अंक अर्जित किया। दोसा की ओर से मनीष शर्मा ने 65 रन छह चौकों की मदद से व पुष्पेन्द्र मीणा ने आठ चौकों की मदद से 76 रन बनाए। बाडमेर की ओर से रूबल ढोलिया ने सात विकेट झटके।
संघ के सचिव गिरिराज सनाढय ने बताया कि शुक्रवार को विश्राम दिन रहेगा, जबकि 22 अगस्त को जेके स्टेडियम पर राजसमंद व करोली के मध्य और रेडियल क्लब ग्राउण्ड पर सवाईमाधोपुर व दौसा का मेच होगा।
No comments:
Post a Comment