Friday, August 14, 2009

पौधारोपण के साथ संरक्षण आवश्यक : डॉ बाबेल

राजसमन्द। मेवाड जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कान्फ्रेंस के अध्यक्ष न्यायविद डॉ बसन्तीलाल बाबेल ने कहा कि पौधारोपण करके ही हम अपनेर् कत्तव्य से इतिश्री न करलें अपितु समय-समय पर उचित देखभाल कर वृक्ष रूप लेने तक संरक्षण करने का दायित्व भी निभाएं। उक्त विचार उन्होने शुक्रवार को कान्फ्रेंस भवन परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए। सभी सदस्यो ने अपने अपने क्षेत्र में अधिकाधिक पौधारोपण कर राय सरकार के हरित राजस्थान कार्यक्रम में सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर संस्था मंत्री महेन्द्र कोठारी, जगजीवन लाल चोरडिया, भंवरलाल वागरेचा, गणपत धर्मावत, मांगीलाल मादरेचा, राजकुमार दक, भीकमचन्द कोठारी, हरकलाल बापना, सुमति चन्द मेहता, प्रकाश जैन, सुरेन्द्र मेहता, सम्पतराय सोनी, लादूलाल मेहता, शम्भूपुरी गोस्वामी, धर्मेश जैन सहित कांकरोली, राजनगर, रेलमगरा, सरदारगढ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments: