राजसमन्द। भृगुवंशी ब्राह्मण जोशी (देशान्तरी-डाकोत) समाज शनिवार को गोगानवमी का पर्व श्रध्दापूर्वक मनाया जाएगा।
पीपली आचार्यान के उप सरपंच भंवरलाल देशान्तरी ने बताया कि पूरे भारत में समाज यह पर्व पूरी आत्मीयता व उमंग के साथ मनाता है। इस पर्व से जुड़ी एक रोचक किंवदन्ती है जिसमें इस समाज को भगवान से वरदान मिला था। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर समाज गोगाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना करता है तथा घरों में मिठाईयां बनती है। इसके साथ ही प्रजापति समाज द्वारा अश्व पर सवार गोगाजी महाराज की मूर्ति बनाकर पूजा के लिए घर-घर जाने की प्रथा भी प्रचलित है।
पीपली आचार्यान के उप सरपंच भंवरलाल देशान्तरी ने बताया कि पूरे भारत में समाज यह पर्व पूरी आत्मीयता व उमंग के साथ मनाता है। इस पर्व से जुड़ी एक रोचक किंवदन्ती है जिसमें इस समाज को भगवान से वरदान मिला था। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर समाज गोगाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना करता है तथा घरों में मिठाईयां बनती है। इसके साथ ही प्रजापति समाज द्वारा अश्व पर सवार गोगाजी महाराज की मूर्ति बनाकर पूजा के लिए घर-घर जाने की प्रथा भी प्रचलित है।
No comments:
Post a Comment