राजसमंद। थाना क्षेत्र के बनेडिया-खटुकडा मार्ग पर लगे एक निजी कंपनी के टावर से 72 बैटरियां चुराने के मुख्य आरोपी सहित चार जनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अब तक 68 बैटरियां बरामद कर ली हैं। निजी कंपनी के सुपरवाइजर ने बताया कि बैटरियों का मूल्य करीब चार लाख रूपए है। अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों कंपनी के राजसमंद सुरपवाइजर संपत डगलवाल ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था।
उन्होंने बताया कि घटना की रात अहमदाबाद में भंगार का व्यवसाय करने वाले कुछ लोगों को घटना स्थल के आस-पास देखा गया था। इस पर पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी चांदमल सिंगारिया ने पुलिस दल गठित किया। दल प्रभारी एएसआई सग्रामसिंह सारंगदेवोत को नियुक्त कर हैड कांस्टेबल तुलसीराम, कांस्टेबल जितेन्द्रसिंह भाटी, कालूराम मीणा, माधोसिंह को लेकर दल को अहमदाबाद भेजा गया।
दल ने अहमदाबाद जाकर फलीचडा निवासी शंकरलाल पुत्री सुदीराम जाट के भंगार के कारखाने पर तलाशी ली। इस पर ज्ञात हुआ कि शंकर व उसके साथी किशनलाल कुमावत निवासी पीपली आचार्यान व सुरेश व परसराम जाट निवासी बडगांव, हजारीलाल जाट व मांगीलाल जाट निवासी धामला यह वारदात कर एक वाहन में अहमदाबाद पहुंचे। वहां जाकर इस गिरोह ने सभी बैटरियां भंगार कर व्यापार करने वाले मिट्ठालाल तेली व मनीष समदानी निवासी भीलवाडा को बेच दी। इस जानकारी के बाद पुलिस दल शंकरलाल, मनीष, मिट्ठालाल आदि को लेकर घटना में प्रयुक्त वाहन के चालक नवलसिंह राजपूत निवासी देवगढ की तलाश में रवाना हुई, जहां नवलसिंह सहित सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों किशनलाल कुमावत निवासी पीपली आचार्यान, सुरेश व परसराम जाट निवासी बडगांव की तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि घटना की रात अहमदाबाद में भंगार का व्यवसाय करने वाले कुछ लोगों को घटना स्थल के आस-पास देखा गया था। इस पर पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी चांदमल सिंगारिया ने पुलिस दल गठित किया। दल प्रभारी एएसआई सग्रामसिंह सारंगदेवोत को नियुक्त कर हैड कांस्टेबल तुलसीराम, कांस्टेबल जितेन्द्रसिंह भाटी, कालूराम मीणा, माधोसिंह को लेकर दल को अहमदाबाद भेजा गया।
दल ने अहमदाबाद जाकर फलीचडा निवासी शंकरलाल पुत्री सुदीराम जाट के भंगार के कारखाने पर तलाशी ली। इस पर ज्ञात हुआ कि शंकर व उसके साथी किशनलाल कुमावत निवासी पीपली आचार्यान व सुरेश व परसराम जाट निवासी बडगांव, हजारीलाल जाट व मांगीलाल जाट निवासी धामला यह वारदात कर एक वाहन में अहमदाबाद पहुंचे। वहां जाकर इस गिरोह ने सभी बैटरियां भंगार कर व्यापार करने वाले मिट्ठालाल तेली व मनीष समदानी निवासी भीलवाडा को बेच दी। इस जानकारी के बाद पुलिस दल शंकरलाल, मनीष, मिट्ठालाल आदि को लेकर घटना में प्रयुक्त वाहन के चालक नवलसिंह राजपूत निवासी देवगढ की तलाश में रवाना हुई, जहां नवलसिंह सहित सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों किशनलाल कुमावत निवासी पीपली आचार्यान, सुरेश व परसराम जाट निवासी बडगांव की तलाश जारी है।
No comments:
Post a Comment