राजसमंद। नगर पालिका में 59 अस्थायी सफाई कर्मचारियों की भर्ती की लम्बित मांग को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। धरने में शामिल कर्मचारियों ने पालिका कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और मांगें नहीं मानी जाने की स्थिति में आगामी दिनों में काम रोको हडताल की चेतावनी दी। इससे पूर्व सफाई कर्मचारी भगवानप्रकाश वाल्मीकि के नेतृत्व में सुबह नौ बजे पालिका कार्यालय के बाहर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने नई भर्ती नहीं होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।
सभा को मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मदन कलोशिया, कार्यकारी अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सिंगोलिया, जिला कोषाध्यक्ष हरीश कलोशिया, सुरेश ढंढोरिया आदि ने संबोघित किया। इस दौरान सभी ने एक स्वर में अपनी मांग को दोहराया और आगामी दिनों में संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी। सभा में राजू तरवाडी, जितेन्द्र तरवाडी, गोपाल गुसर, पूरणमल, गोपाल तरवाडी, सुशीला त्रिवेदी, जमना त्रिवेदी, मीनाबाई आदि कर्मचारी मौजूद थे।
सभा को मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मदन कलोशिया, कार्यकारी अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सिंगोलिया, जिला कोषाध्यक्ष हरीश कलोशिया, सुरेश ढंढोरिया आदि ने संबोघित किया। इस दौरान सभी ने एक स्वर में अपनी मांग को दोहराया और आगामी दिनों में संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी। सभा में राजू तरवाडी, जितेन्द्र तरवाडी, गोपाल गुसर, पूरणमल, गोपाल तरवाडी, सुशीला त्रिवेदी, जमना त्रिवेदी, मीनाबाई आदि कर्मचारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment