राजसमन्द। शहर के पुरानी कलेक्ट्री परिसर में भामाशाह द्वारा स्थापित रामरसोडे मेें बुधवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया।
तासोल के भजन गायक लेहरीदास ने बाबा रामदेव एवं देवी-देवताओं पर आधारित भजन प्रस्तुत किए जिसमें जातरू एवं स्थानीय जनता ने खूब सराहा। इससे पहले शाम छह बजे बाबा रामदेव को हरे-भरे बगीचे के बीच झरना बनाकर कमल पुष्पों की झांकी के बीच बिराजमान करवाया गया। झांकी माधवलाल मंत्री ने तैयार की। जातरू एवं स्थानीय जनता ने झांकी दर्शन लाभ लिया।
तासोल के भजन गायक लेहरीदास ने बाबा रामदेव एवं देवी-देवताओं पर आधारित भजन प्रस्तुत किए जिसमें जातरू एवं स्थानीय जनता ने खूब सराहा। इससे पहले शाम छह बजे बाबा रामदेव को हरे-भरे बगीचे के बीच झरना बनाकर कमल पुष्पों की झांकी के बीच बिराजमान करवाया गया। झांकी माधवलाल मंत्री ने तैयार की। जातरू एवं स्थानीय जनता ने झांकी दर्शन लाभ लिया।
No comments:
Post a Comment