Wednesday, August 19, 2009

269 वां नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

राजसमन्द। अमर्ट जिला शाखा के तत्वावधान में मेंघटिया ढाणी में 269 वां नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ विजय कुमार खिलनानी ने 64 रोगियो की जांच कर दवाईयां वितरित की। शिविर में अधिकतर बच्चे पेट में कीडे तथा फोडे फुन्सियाें से ग्रसित थे जबकि महिलाएं पेट में जलन व दर्द से परेशान थी। डॉ खिलनानी ने रोगियाें को उपचार के साथ साथ रोग से बचाव की स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी भी दी।
शिविर के पश्चात अभ्युदय अभियान आध्यात्मिक पुन: जागरण में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सत्संग में विदेश में कार्यरत आचार्य नित्य शुध्दानन्द अवधूत ने कहा कि जब मनुष्य की इच्छा अलग है तब परमपुरूष की इच्छा ही सफलीभूत होगी। बाबा नाम केवलम कीर्तन तथा गुरू पूजा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

No comments: