Friday, August 14, 2009

मार्ग खस्ताहाल होने से आवाजाही में परेशानी

राजसमन्द। पीपली आचार्यान से बंजारा बस्ती तक जाने वाले आम रास्ते की हालत खराब होने से आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बस्तीवासियों ने बताया कि विगत कई वर्षो से ग्राम पंचायत की ओर से लगातार इस रास्ते की अनदेखी की जा रही है। इन दिनों नरेगा कार्य के अन्तर्गत इस रास्ते में मिट्टी डाली गई जहां बरसाती पानी भरने से इन दिनों कीचड़ की स्थिति बन गई है। इससे आने जाने में और भी मुसीबत हो गई है। बस्तीवासियों ने मार्ग पर मोर्रम डलवाने के लिए ग्राम पंचायत में कई बार अवगत कराया लेकिन अब तक इस बारे में किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। रास्ते की दुर्दशा की वजह से इस क्षेत्र में स्थित खेतों पर आने जाने वाले ग्रामीणों को काफी दिक्कतें हो रही है। साथ ही प्राथमिक विद्यालय के बाहर भी भारी कीचड़ बना रहता है जिससे विद्यार्थियों को आने जाने में परेशानी होती है। लोगों ने इस जगह भी खुर्रा निर्माण की मांग की है।

No comments: