Wednesday, August 19, 2009

हाईकोर्ट बैंच की मांग का आंदोलन

राजसमन्द। उदयपुर में हाईकोर्ट की खण्डपीठ स्थापना की मांग को लेकर पिछले डेढ़ महीने से चल रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन में अब और तेजी आई है।
अधिवक्ताओं ने न्यायालयों में प्रवेश के सभी मुख्य द्वार बंद कर दिए तथा वहीं पर अपने क्रमिक अनशन व धरने पर बैठे रहे जिससे पक्षकार व आरोपी भीतर नहीं जा सके। इधर बार भवन के बाहर धरना जारी रहा जहां बार सदस्यों के साथ टेक्स बार के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। धरने पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष यशवंत शर्मा, संघर्ष समिति संयोजक रामचन्द्र देवपुरा, सचिव अतुल पालीवाल, टेक्स बार अध्यक्ष सुरेश कच्छारा, देवेन्द्र कच्छारा, भगवतीलाल जैन, गोपालकृष्ण पालीवाल, ए.के. गौड़, देवेन्द्र कोठारी एवं कुमावत लॉ बुक एजेन्सी के जितेन्द्र कुमावत जोधपुर के अलावा अधिवक्ता नानालाल दोशी, सुरेन्द्रकुमार मेहता, बसंतकुमार जैन, ललित नारायण शर्मा, रघुवीरसिंह चारण, चांदमल सोनी, ललित साहू, दीपक परमार, दिग्विजय सिंह, नारायण लाल कुमावत, निलेश पालीवाल, रामलाल जाट, लक्ष्मी लाल माली, भरत पालीवाल, विक्रम कुमावत, फिरोज खां, श्यामसुन्दर पालीवाल, मनीष जोशी, राजेश पालीवाल, भोपालसिंह राव, बालकृष्ण बैरवा, सुरेश कुमार, बहादुरसिंह चारण, हरीश सालवी आदि बैठे थे।

No comments: