राजसमन्द। सद्भावना पखवाड़े के अन्तर्गत जिले में नेहरु युवा केन्द्र के अन्तर्गत संचालित पंजीकृत युवा मण्डलों की ओर से विभिन्न कार्यकम आयोजित किए जाएंगे।
केन्द्र के जिला युवा समन्वयक सुरेन्द्र कोवालिया ने बताया कि अक्षय ऊर्जा की नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की याद में यह पखवाडा मनाया जाता है। इसके तहत राजसमन्द, आमेट, रेलमगरा एवं खमनोर ब्लॉक में कार्यरत युवा मण्डलों की ओर से जिले में अक्षय ऊर्जा विषय पर नारा लेखन, रैली, निबन्ध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, संगोष्ठी, वार्ता आदि का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर देवीलाल बुनकर, दिलीप पालीवाल, गुलाब सालवी, प्रकाश खटीक, लक्ष्मण शर्मा, लादुलाल जाट व शंकरलाल गाडरी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
केन्द्र के जिला युवा समन्वयक सुरेन्द्र कोवालिया ने बताया कि अक्षय ऊर्जा की नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की याद में यह पखवाडा मनाया जाता है। इसके तहत राजसमन्द, आमेट, रेलमगरा एवं खमनोर ब्लॉक में कार्यरत युवा मण्डलों की ओर से जिले में अक्षय ऊर्जा विषय पर नारा लेखन, रैली, निबन्ध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, संगोष्ठी, वार्ता आदि का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर देवीलाल बुनकर, दिलीप पालीवाल, गुलाब सालवी, प्रकाश खटीक, लक्ष्मण शर्मा, लादुलाल जाट व शंकरलाल गाडरी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment