Saturday, February 14, 2009

आर्ट ऑफ लिविंग का बेसिक कोर्स 17 से

राजसमन्द। द आर्ट ऑफ लिविंग के बेसिक कोर्स की छह दिवसीय कार्यशाला 17 फरवरी मंगलवार से तुलसी साधना शिखर पर प्रारंभ होगी। जिसका समय प्रात: छह से नौ बजे तक रहेगा। संस्था के मीडिया प्रवक्ता कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि इस कार्यशाला में सुदर्शन क्रिया, ध्यान, योग, प्राणायाम तथा जीवन जीने के आधारभूत सिद्धान्तों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। सुदर्शन क्रिया इस कोर्स का मुख्य अंग है। जो लयबद्ध सांस लेने का अद्भुत निधि है। इससे शरीर के सारे तनाव तुरन्त ही निकल जाते हैं और अभूतपूर्व शांति मिलती है।

No comments: