Saturday, February 14, 2009

भारत प्रेम दिवस के रूप में मनाया वेलेंटाइन डे

राजसमन्द। भारतीय राष्ट्रीय संगठन नौगामा इकाई ने वेलेंटाइन डे को भारतीय संस्कृति के अनुरूप भारत प्रेम दिवस के रूप में मनाया। एनएसयूआई के जिला सचिव शांतिलाल कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने भारत माता की पूजा अर्चना की तथा खुहाल भारत की कामना की। इस अवसर पर जिला सचिव शंातिलाल कुमावत ने कहा कि युवा भारतीय संस्कृति को छोडकर आधुनिक युग में जीना चाहते है लेकिन पाश्चात्य भारतीय संस्कृति भारत का गौरव है तथा हमें भारतीय संस्कृति का सम्मान तथा स्मरण रखना चाहिए तथा भारत में प्रेम, एकता, भाई चारे का विकास आवश्यक है। कार्यक्रम मेें राजकुमार लौहार, हीरालाल कुमावत, शंकर कुमावत, जमनाशंकर गुर्जर, जगदीश, मदन कुमावत, नरोत्तम पालीवाल, रामचन्द्र पालीवाल, जसवीसिंंह सहित इकाई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments: