राजसमंद ।अतिरिक्त जिला कलक्टर टी. सी. बोहरा ने सोमवार को विभिन्न विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान 67 कर्मचारी अनुपस्थित पाए। बोहरा ने सोमवार सुबह 9.55 बजे आकस्मिक निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग कार्यालय में अधीक्षण अभियंता एस.के. बोयल, सहायक अभियंता कमल चन्द यादव सहित पांच कर्मचारी, जिला उद्योग केन्द्र में महाप्रबंधक के निजी सचिव बृजमोहन पोरवाल सहित तीन कार्मचारी, तहसील कार्यालय में चौदह, सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में आठ, राजसमंद नगरपालिका में तीन, जिला कोष कार्यालय में छह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 19, जन स्वास्थ्य अभियाçन्त्रकी विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में एक, जिला शिÞक्षा अधिकारी कार्यालय माध्यमिक में आठ, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति कार्यालय में छह कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इन कर्मचारियों ने न तो मूवमेन्ट पंजिका में अंकन किया और न ही सक्षम अधिकारी ने मुख्यालय छोडने की अनुमति ली। अतिरिक्त कलक्टर ने अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला कलक्टर को पत्र प्रेषित किया है।
No comments:
Post a Comment